अगर आप फ्री में रिचार्ज वाली लिंक पे कर रहे क्लिक तो सावधान देखे यह रिपोर्ट - दोस्तों अभी दीवाली के मोके पर बेहद सारी whatsapp पर पोस्ट देखने को मिलती है | की आप को अगर फ्री में रिचार्ज चाहिए तो ......लिंक पे क्लिक करे | दोस्तों ऐसी कोई भी ऑफर कंपनिया एकसाथ नहीं निकलती है | बस जिओ ने लोंच होते वक्त बेहद सारी ऑफर दे दियी थी | उसके पहेले भी इस जैसे ऑफर्स आये नहीं थे और अब दीपावली के मोके पर ये कंपनी फ्री में बैलेंस दे रही है वो कम्पनी फ्री में बैलेंस दे रही है ऐसा आप को बताया जायेगा | मगर आसल में ऐसा कुछ होता नहीं | 
लिंक पे क्लिक करने पर क्या होता है ? लिंक पर आप ने क्लिक किया तो आप के मोबाइल में मैलवेयर इनस्टॉल आपने आप हो जाता है | फिर website कुछ रिस्पोंस नहीं करती और आपका सबकुच हटाने के चक्कर में आपके मोबाइल में वायरस डाल लेते हो | इससे क्या होता है ? आपके मोबाइल में अगर कॉल रिकॉर्डिंग होती है वो एकदम आसानी से हैकर हेक करलेता है | आपके मोबाइल में फोटो वगेरा होंगे तो वो सब दूसरा कोई भी देख सकता है | ये तो बेहद बड़ी प्रॉब्लम है ? जी हा इससे आपका बैंक बैलेंस तो खाली हो सकता है | मगर आप की privacy भी खतरे में आ सकती है | मोबाइल में वायरस होने के लक्षण – • मोबाइल एकदम से स्लो होना | •
 मोबाइल गरम होना | • एकदम से हैंग होना | • मोबाइल का डाटा जल्दी ख़तम होना | यह कोमन लक्षण दिखाई पड़ते है किसी भी हैक हुए मोबाइल में | दोस्तों आप को बता दे बेहद सारी केसेस में अगर कोई बेहद प्राइवेट फोटो या डॉक्यूमेंट हात लगते है तो लोगो को ब्लैकमेल करके पैसे लिए जाते है | हम इससे कैसे बचे | • जब भी मोबाइल का सॉफ्टवेर अपडेट आये आपडेट करे | • बच्चो के हात में मोबाइल देना बंद करे | • आपने फोन में ऑनलाइन गेम्स बंद करे | •
 जो वेबसाईट जरुरी नहीं है उसे बिलकुल विजिट न करे | दोस्तों अगर आप ने याहा तक पढ़ा है तो आप भी आपने दोस्तों को जरुर भेजे | आप के एक share से कोई फसने से बच सकता है |