how to hack mobile easily

        आप का मोबाइल हो रहा हैक 

दोस्तों आप को पता भी नहीं और आप का डाटा चोरी हो रहा है | आप में से बेहद सारे लोग सोचेंगे की मेरा मेरे मोबाइल में कोई भी डेटा नहीं है | जी बिलकुल आप के मोबाइल में आप के कागजात वेगेरा डाक्यूमेंट्स है तोह आप दुविधा में पड सकते है | नहीं भी तोह भी आपका मोबाइल आप ने जो उपयोग किया उसका Catche फॉर्मेट में डाटा मोबाइल में कही और ही स्टोर करके रखता है | चलिए जानते है हर एक चीज के बारे में – (1) डेटा क्या होता है – डेटा एक प्रकार की जानकारी होती है जो एलोक्ट्रोनिक फॉर्म में मोबाइल के मेमोरी में सेव रहेती है | (2) इसे कोण चोरी करता है – इसे हैकर और फ्रौड़ करने वाले लोग ही चोरी करते है | बेहद सारी जगहों पर तो हम खुद ही उसे ‘परमिशन दे देते है | बेहद सारी
 website ऐसी होती है जो आपके एक क्लिक पर कुछ unwanted चीजे आपके मोबाईल में सेव करती है | जिससे आप का जो भी मोबाइल का उपयोग का जानकारी है | वो सब किसी और को ही मिलाता रहेता है | (3) इसका क्या उपयोग किया जा सकता है – मान लीजिये आपके मोबाइल में आप किसी का whatsapp अकाउंट देख रहे है | और आपके मोबाइल में कोई किसी फ्री रिचार्ज की लिंक सेंड करता है | आसल में वो होती नहीं है | इससे आपने अगर उस लिंक पर दबाया तोह आपके मोबाइल में “ मालवेयर ” इनस्टॉल होगा | आप के न चाहते हुए भी इसे आप गलती से permission दे देते है | कैसे – आप को किसी दूसरी लिंक के बारेमे ही बताया जायेगा और जो बटन होगा वो भी किसी दुसरे नाम से मगर आप को बता दू वो download का दिखा कर अल्लो का भी बटन रख सकते है | यानी आप से चोरी तोह की जाएगी मगर इससे आप से ही permission ली जाएगी | यानि आप को फसाया जायेगा | इस लिए जो भी फोकट में रिचार्ज ऑफर वगेरा के लिंक है | उनसे दूर रहिये नहीं तो आप के डाक्यूमेंट्स चुरा कर लोगो के नाम पर कर्जा निकलने के केसेस भी हमाने देखे है | Eye news hindi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ