online earning with amezon

 

  ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए  जा सकते है इस देखे यह  रिपोर्ट  -

  दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बेहद सारे पर्याय है जैसे की –


१)       Blogging

२)       AFFILATE marketing

३)       Content राइटिंग

४)      लीड GENERATION

५)      यू ट्यूब

६)      book सेल्लिंग


                     इत्यादी ,,,,,,,,,

जैसे आनेक साधन और मार्ग है ऑनलाइन कमाई करने के इसमे आपको बता दे यू ट्यूब अभी बेहद पॉपुलर है |

हेल्लो दोस्तों हमे पता है की आप यहाँ क्या खोजने आये है और हम ने मेरे पुरे प्रयासों से आप तक यह जानकारी पोहोचाने के लिए उत्सुक है. हमे ये बात अच्छी तरह से पता है की आप को भी ऑनलाइन अर्निंग के बारे में जानने की उस्तुकता है की यह कैसे होती है . या इसमें करिअर हो सकता है या नही और भी बोहोत सारे विषयो पे हम चर्चा करेंगे .

 

      और आपको कोन - कोन से प्लेटफॉर्म्स अवलेबल है उनमे से अनेक प्लेटफॉर्म्स की जानकारी यहाँ  साजा करेंगे.और हमारा लक्ष आपके साथ एक सच्ची जानकरी पोहोचाके आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का सही इस्तमाल के साथ एक  साईड इनकम सोर्स को चालू कैसे


किया जाता है . यह बात आपको बताना चाहते है. दोस्तों बोहोत से लोग होते है जो बताते रहेते है की अब तुम्हे पैसे कमाने होगे आपके जब जरूरते बढती है तब आप जान लेते है की आब कुछ इनकम चाहिए ही चाहिए. मगर कैसे कमाए ये कोई नहीं बताता. क्यों की आज के जमाने में सब कहेते है की पैसा है तो सब हे.और में आप को अभी के जो लोक प्रिय यूटूबर ओर भी ब्लॉगर ,और एफिलिएट मर्केटर है उनकी जौर्नी के बारे में बताऊंगा.

 

     अब ये बात बताने की जरुरत क्यों है और ये लोगों को जानने की जरुरत क्यों है.क्यों की बोहोत से लोग होते है जो बोहोत कष्ट से आपना जीवन व्यतीत कर रहे होते है मगर वे कुछ भी कोशिश नहीं करते. वे जानकारी तो बोहोत चीजो की रखे होते है मेरे पास ये नहीं है वो चीज नहीं है और वे जहा होते है वही जगह पर रहेते है . क्यों की एक अज्ञान. या प्रयास भी करे तो आधुरे ज्ञान के कारण सफल नहीं हो पाते.तो सफल होने के लिए और

अच्चे अर्निंग रिसोर्से को कैसे बनाये  यह बात आपको बतायेंगे .

फिर भी अगर किसी को लगे की मेरे पास मोबाइल है. और लैपटॉप वगेरा जैसी  चीजे नहीं है क्यों की मेने जो मोबाइल पर जो विज्ञापान देखे है वहा तो सब लोग के पास लैपटॉप,ipad,कंप्यूटर,टैब जैसीं चीजे होती है तो में नहीं कर सकता.तो में आप से यही कहेना चाहूँगा की आप पहेले अपना मोबाइल चलाना सिख ले.

        आप का मोबाइल जितने  पैसे खर्च करा सकता है उतने या उससे कही जादा आपको कमा के दे सकता है.अब आपको विश्वास होना चाहिए की आप स कर सकते हो,क्यों की आप को हम एक उदाहरण के तोर पार अगर आप को बताना चाहे तो टेक बर्नर जो यू ट्यूब पे विडिओ ज बनाते है आज के समय में भले ही उनके पास अछे  कैमरा ज हो मगर उन्होंने उनकी जर्नी उनके एक साधारण मोबाइल से ही की थी.हाला की उनकी इनकम अभी बोहोत है.

 

और  एक बात में आपको ऐसे भी प्लेटफॉर्म्स के बारे में बताऊंगा जिनमे आपका लोग इन तो है मगर आपको पता भी नहीं की वे भी ऑनलाइन पैसा कमाने के एक अच्छा जरिया है.तो दोस्तों जो भी मेहेत्वपूर्ण जानकारी हमारे पास उपलभ्द  है वो सब आपको देने की कोशिश करेंगे.अगर आप को अभी जानकारी नहीं है की आप कैसे ऑनलाइन आर्निंग करना यानि क्या या ये कैसे होती है तो यह बात हम आपको बताते है. तो दोस्तों हम  आपको जो भी मेहेत्वपूर्ण जानकारी हमारे पास

है वो सब आप को देने का पूरा प्रयास करेंगे.अगर आप को लगे की में इसमें से कोई चीज एक बार आजमा के देख सखता या सख्ती हु.तो आप खुद को आजमाइए गा आप से गलतिय तो होंगी मगर यही आपको बाद में हर चीज सिखाएंगी. को अगर हमारे जानकारी में कोई अडचन दिखी पड़े तो आप you tube या Google को सर्च कर सकते  के देख सकते हो.

तो चलो दोस्तों एक-एक चीज को बारीकी से समज ना शुरू करते है.

 

·        “ यू ट्यूब ”  =>

 यू ट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म जहा पर आप अलग अलग तरह के विडिओ बनाके पोस्ट कर सकते हो.बस आप यू ट्यूब पे ओपन करने के बाद दुसरे लोगो के जैसे विडिओ देखते हो.वैसे ही दुसरे लोग आपके विडिओ देखेंगे.मगर यहाँ पे अलग अलग तरह के विडिओ यानी एक विषय के मागर उसमे भी अलग – अलग तरह के विडिओ आप खुद  से बनाकर पोस्ट कर सकते हो.


·        उदाहरण –

        विषय –

(1)             ट्रेवलिंग है तो आप उस स्थान के जानकारी का विडिओ बनाके पोस्ट कर सकते हो.

(2)             वह के लोगों का.

(3)             और वहा के लोगो का खान-पान कैसा है.

(4)             उस जगह की खासियत वगेरा ,

ऐसी चीजो पे आप विडिओ तैयार करके पोस्ट कर सकते हो,

 

यू ट्यूब एक बड़ी कंपनी है, यहाँ पे हर रोज बड़ी संख्या में विसिट करते है. यहाँ पे आप अगर 4000 घंटे से जादा का वाच टाइम यानि आपके विडिओ देखने का टाइम बना पाते हो और अगर  1000 से जादा SUSCRIBER जोड़ पाते हो तो आप का चैनल MONETIZED हो जाये गा. यानी आप का चैनल आपको पैसे कमा के देने के लिए तैयार हो जाये गा.

·        चैनल =    

(1)             चैनल क्या है समजते है , तो यू ट्यूब दो तरह के लोगो को आने की परमीशन देता है एक तो यू ट्यूब पर आकर सिर्फ विडिओ देखने वालो को.

(2)             और दूसरा इन विडिओ को पोस्ट यानी बनाने वालो को.

तो जो आकर देखने वाले है वो सिर्फ आकर अपना मनोरंजन करके जाते है उनको यू ट्यूब से कोई भी पैसो का लाभ नही होता.

मगर जो लोग यू ट्यूब पे ओरिजिनल कंटेंट पे महेनत करके

पोस्ट बनाते है और चैनल MONETIZED है उनको यू ट्यूब

के जरिये Google Adscence के जरिये Dollers में इनकम जनरेट होती है.तो वो कैसे जान लेते है.Google Adscence क्या है ये बात जान लेते है,

 

 

·        Google Adscence (गूगल विज्ञापन) –

 

           गूगल विज्ञापन Google Adscence गूगल की एक विज्ञापन कम्पनी है जो विविध ऑनलाइन वेबसाइट,कारोबर,और रोज की काम आने वाली चीजो का विज्ञापान करती है.जब भी कोई विज्ञापन का आर्डर इस कंपनी के पास आता है तो आप के चैनल का विषय अगर थोडा भी एक जैसा हो और आपका चैनल monetized हुआ है तो वो विज्ञापन आपके विडिओ के बिच में या शुरुवात या आखिर में भी दिखाया जाता है.उससे जो भी इनकम होती है तो कुछ

हिस्सा गूगल का और आधा चैनल के owner का रहेता हैं.

यानी की जब आप कोई विडिओ देखते हो और उसमे जो advertise आती है उसी से विडिओ के चैनल के मालिक को जाता है.

 

 बोहोत सारे लोग सिर्फ टीवी में जैसा विज्ञापन आता है वैसा ही कुछ होगा ऐसा सोच कर उसे हटाके आगे बढ़ जाते है.सीधे सीधे कहे तो वो विज्ञापन शो के लिए नहीं होता. उससे  यू ट्यूब और चैनल के मालिक की दोनों की इनकम हो जाती है.

वैसे दिन में लोगो की विजिट संख्याओं के आधार पर income तै होती है.और ये आपके बैंक अकाउंट में ट्रांस्फर की जाती है.

आप को सिर्फ एक बार आप के अकाउंट की इनफार्मेशन

You Tube को देनी होती है.जब you tube पे आप के 100$ “dollers” या इससे जादा कम्पलीट हो जाते है तभी Google Adscence आप को पैसे भेजता है.

अगर आप चाहे तो you Tube एक अच्छा तरीका हो सकता है अगर आप अच्छी informative आईडिया के साथ आये

 

·        ध्यान रहे =>

    

           और ध्यान रहे की आप की इनफार्मेशन या आपने जो विडिओ बनाएं है वो किसी की कॉपी की गयी न हो.

(1)             अगर ऐसा हुआ तो आप की विडिओ पोस्ट करने के बाद   तुरंत you tube आप की विडिओ को डिलीट कर के आप के चैनल पर स्ट्राइक कर सकता है ऐसे ही तीन स्ट्राइक होने के बाद आप का चैनल डिलीट भी हो सकता है.

(2)             इससे आप का बोहोत नुकसान हो सकता है क्यों की अगर आपके अच्छे खासे subscriber है और आपके पहेले विडिओ पे अच्छे खासे व्यूज आये या आते है तो

आप का नुकसान होना जायज है.

(3)             मान लो अगर आप ने अच्छी खासी इनकम की है और आप के views भी अच्छे है तो आप को जान लेना चाहिए की आप वो वीडियो बिलकुल न डिलीट करे जब तक आप तक उनके पैसे ना पहुन्चे.अगर आप ने ऐसा किया तो आप के उस वीडियो से जो भी इनकम हुई होती है वो सारी आप से छीन ली जाती है.यानि आप तक वो इनकम भी नहीं पोहोचती और

दुसरे विडिओ से भी जो इनकम हुई होती है सब वापस ली जाती है सिर्फ उसी महीने की जो Adscence  पेमेट होती है.

 

 

Ø आप का चैनल आपकी प्रॉपर्टी

 

जी हा आपका चैनल ही आपकी प्रॉपर्टी होता है. जैसे बाकि के कारोबारों में जमीन,मकान,दुकान आदी चीजे प्रॉपर्टी होती है वैसे ही आप का चैनल पे जो विडिओ होते है.वही आपके प्रॉपर्टी होते है.और जो आपकी अर्निंग होती है सब मुनाफा होता है.

 

·        एक विडिओ से अर्निंग होने का समय कितना ?

 

तो आप को एक बात क्लियर कर दे की आप एक वीडियो से लाइफटाइम अर्निंग कर सकते है.यानी आज के वीडियो की कल,परसों या कहे पोस्ट कर ने के बाद हर रोज. इसका algorithem ही ऐसा तैयार किया गया है की आपके पहेले वीडियो से लेकर आप के अभी तक के वीडियो की अर्निंग मिलती रहेती है जो की सबसे अच्छी बात है यू ट्यूब की.

यू tube पे technical guruji,tech burner,carry सर को तो कोण नहीं जानता ऐसे और भी बोहोत सरे चैनल्स है जो लाखो में कमाते है.

 

·        तो क्या यू ट्यूब करिअर के तरह हो सकता है ?

 

           जी हा अगर आप इन्सान है और आपके पास जूनून और टैलेंट है तो आप इसे करिअर के तरह इसे अपना सकते है.वैसे बोहोत सारे भी चैनल यू ट्यूब पर मोजूद है. और बोहोत लोगो ने इसे करिअर की तरह आपना लिया है.और विडिओ बनाने से लेकर पोस्ट करने वाले को YOUTuber कहा जाता है.

 

    एक बार आप ने ईमेल से you tube में  sign in किया तो आप इस में खुद के बोहोत चैनल्स बना सकते हो.इसमें आपको कोई इन्वेस्ट भी नही करना पड़ता.और तो और आप इसमें आप बोहोत तरीको से कमाई कर सकते हो.इसमे कोई उम्र लिमिट भी नहीं है.

 

 

·        चैनल फ्रिज (Freez) –

 

           इसका मतलब आपका चैनल रुक जायेगा. मानलो आपने बोहोत अच्छे से काम किया और आपकी कोई वीडियो वायरल भी हो गयी तो और आप ने अच्छे अइनकम भी चालू कर ली तो आप अगर इस में से किसी भी स्टेज में हो अचानक से आप ने सारा काम बंद किया तो आपके चैनल की जैसे धीरे धीरे प्रोग्रेस हुई थी वो आचानक से बंद हो जाये गी और आप को फिर से बोहोत मेहनत करनी पड़ सकती है.

इसी लिए आप को आपने काम में रेगुलारिटी रखनी होती है.इससे अच्छी इनकम होने में मदद तो होती है मगर आप को एक नई पहेचन भी मिल जाती अगर आपके फोलोवर बड़ी संख्या में है तो.

 

·        यू ट्यूब से  अर्निंग के बोहोत रास्ते =

 

जी हा यू ट्यूब से कमाई के बोहोत माध्यम है जैसे

 

(1)             गूगल विज्ञापन (Google Adscence)

(2)             प्रोडक्ट प्रोमोटर

(3)             प्रोडक्ट सेल

(4)             Advertise (खुद से)

(5)             Affilate marketing

(6)             रेफर & अर्न .

 

                <<<  =  >>>

 

o   गूगल विज्ञापन –

o    

 इसके बारे में हमने पहेले अच्छे से जानना है  और यू-ट्यूब में यही बेस सोर्स मन जाता है.

 

 

 

2. दोस्तों दूसरा है प्रोडक्ट प्रमोटर –

 

यानी आपको नए प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसा कमाने के अनेक मोके मिटे है जैसे app,E-book इत्यादि प्रोडक्ट हो सकते है.

 

3.प्रोडक्टसेल-

 

 दोस्तों आपको बता दे की आप भी खुद प्रोडक्ट बना के सेल करके पैसे कम सकते है.

 

4.advertise-

 

 Advertise ATTEMPT करके भी अर्निंग कर सकते है.

जैसे बड़ी बड़ी मोबाइल कंपनी के मोबाइल,चार्जर,हेड-फ़ोन वगेरा – वगेरा का भी advertise कर सकते है.आप इसके लिए फीस की डील बड़ी मात्रा में पैसो की मांग रखकर भी कर सकते है.

 

तो दोस्तों हमने यू ट्यूब के बारेमे जाना |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ