आप को हम आज कुछ आलग ही जानकारी देंगे . क्यू की हबल टेलिस्कोप और वेब टेलिस्कोप की फोटोज आप एकसाथ देख कर सिर्फ एक ही बात कहेंगे की हबल की इमेज नीली और वेब्ब की ब्राऊन कलर की इमेज आपको दिखाई पड़ेंगी| मगर आपको बता दे की इसमे इससे आलग बेहद सारी बाते है | इन्होने एक ही वक्त पर एक ही इवेंट को होते जब रिकॉर्ड किया तब उसका आउट पुट आपको दिखाई पड़ेगा | इसमें आप एशट्रॉयड स्ट्राइक की फोटो देख सकते है | फोटो क्रेडिट -= नासा आप को बता दे की हबल टेलिस्कोप बेहद पुराना है | इसे कुछ साल ही सेवा करने के लिये अंतरिक्ष में छोड़ा गया था मगर इसने बेहद मदद की | इससे हमें बेहद सारी नयी चीजे देखने को मिली जो समज से परे है | फिर भी ९० % फोटो का सही तर्क लगाकर इस संसार की उत्पत्ति का जवाब खोजने के काम को गती मिली | JAMES WEBB = सर जेम्स ने एक वेब टेलिस्कोप का प्रोटोटाइप ९० के दशक में तैयार कर लिया | मगर उसे लोंच करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे | जब इसको अंतरिक्ष में छोड़ने की बारी आयी तब इसमे कुछ गड़बड़ी आ गयी थी | इस लिए आवर पैसो की तंगी से चलते इसका लोंच थोडा लेट हो गया | इसका बोहोत पहेले अविष्कार हुआ था फिर भी इसके लोंच में बेहद देर हो गयी | मगर जिस दिन इसका लोंच पूरा हुआ तब से कुछ दिन बाद ही इसने एक बेहद दूर के ग्रहों की बेहद अछी फोटो खिची जिसका पुरे दुनियाने इतना इंतजार किया था | दोस्तों इस विषय पर बात करने की जरुरत हम इस लिए समजते है | क्यू की इससे जब एक अंधेरेमे मगर थोड़ी रोशनी वैज्ञानिको को दिखी तो उन्होंने सोचा इस ब्लांक जगह का एक तस्वीर लेते है | उन्होंने ऐसा ही किया और ब्लांक जगह का फोटो निकला तोह सब हक्के बक्के रह गए | क्यू की उनको वहा तारो का बेहद बड़ा समूह देखने को मिला | इससे हम समाज सकते है की हमारा अंतरिक्ष बेहद रहस्यों से भरा है | जिन्हें हम जितना भी समजने की कोशिश करेंगे वे उतना गहेरा होते जायेंगे | दोस्तों हम in दो टेलिस्कोप की बदोलत बेहद दूर के ग्रहों को देह सकते है | हबल टेलिस्कोप ने इस दुनिया के बनते वक्त की पहेले फोटो खिची थी | वो फोटो बेहद प्रसिद्ध हुई थी | क्यों की भूतकाल में घटी घटना की फोटो लर्नर कि शक्ति इसमे है |ये टेलिस्कोप ने तब घटी घटना के प्रकाश को जाते हुए आज के २०२२ में पकड़ा और उसे प्रोसेस करकर तस्वीर बना डाली | धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,धन्यवाद