दोस्तो आज हम आपको  पाकिस्तान पाकिस्तान के बारे  मे  ओर वहा के  लोगो के हो रहे  हाल के बारे मे बता ने जा रहे है

कोन जिन्मेदार पाकिस्तान के इस हालात को ?


1) हमे पता है कि पाकिस्तान मे mehengaai  बे काबु हो रही है ।ओर वहा पर लोगो को आटा भी लेने मे दिक्कत आ रही है . एसे मे वहा के लोग खाने के लिये तरस रहे है. 
पाकिस्तान के यह हालात के लिये उसकी बेकार विदेश नीतिया ओर पेसा हडप ने वाली सरकारे हे .

२) कमाई कम

पाकिस्तान में लोगों के खर्चे ज्यादा है और कमाई कम है|   पाकिस्तान में खेती लगभग ना के बराबर होती है और इसलिए वहां पर नाज की भी बहुत कमी रहती है ज्यादातर अनाज पाकिस्तान दूसरे देशो से आयात करता है। पाकिस्तान के नजदीक के देशो से अच्छे संबंध नहीं है जैसे कि भारत और अफगानिस्तान और। इसलिए भी हम समझ सकते हैं कि पाकिस्तान में। महंगाई क्यों बढ रही है?

आतंकवादी - पाकिस्तान में बहुत सारे आतंकवादी संगठन सक्रिय है और इसलिए भी पाकिस्तान में। दहशत का माहौल रहता है। आए दिन कहीं पर  ब्लास्ट।    लोगों को सरेआम मार दिया जाता है। और पाकिस्तान में कोई भी ट्रेड नहीं करना चाहता है यहां तक कि पाकिस्तान  में कोई भी फॉरेन कंपनी आना भी नहीं चाहती इसलिए अभी पाकिस्तान में महंगाई बढ़ रही है |

दूसरे देशों से खराब संबंध‌-

पाकिस्तान के बहुत सारे देशों से खराब संबंध है आज उसकी विदेश नीति है तो पहले से ही खराब है।  वहां के आतंकवादियों के भी नजदीक। मतभेद है। दूसरे देशों से इसलिए सरकार भी उन्हें कंट्रोल कर नहीं पाते और आगे तो पाकिस्तान का ही नाम आता है इसलिए दूसरे देश सोचते हैं | जो भी हो रहा है उसका जिम्मेदार पाकिस्तान ही है |

करप्शन  -

पाकिस्तान में बहुत सारा करप्शन रेट है  वहां पर अगर किसी सरकारी योजना को चलाया जा रहा हो तो। लास्ट तक आते-आते पैसे खत्म हो जाते हैं या फिर नेता लोग की पैसों पैसों को खा जाते हैं और देश छोड़कर कहीं दूर जाकर नए-नए बस जाते हैं। और पाकिस्तान में ऐसे बहुत सारे लोग मौजूद है जो आज भी पाकिस्तान को नोच कर खा रहे हैं और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को ढहा। रहे हैं।


अब वहां के लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि हम करे तो विश्वास किस पर करें क्योंकि एक भी सरकार पाकिस्तान में 5 साल तक नहीं टिक सकी है आप अगर पाकिस्तान की आजादी से देख ले तो आपको समझ में आएगा कि एक भी उनका नेता प्रधानमंत्री 5 साल तक टिका नहीं है और इस कारण पाकिस्तान में  कानून व्यवस्था भी ठीक से चल नहीं पा रही है और इसलिए पाकिस्तान अब बैंक करप्ट होने जा रहा है। ऐसा बहुत सारे लोग कह रहे हैं मगर अब देखने की बात है कि कोई नया पाकिस्तान बनाएगा या फिर यह पाकिस्तानी ऐसे ही और बदतर हालत झेलेगा।